शुभ #शुभविवाह #अनंतराधिका #शुभसंदेश #शुभविचार #शुभविचारभारत #शुभविचारविश्व शुभविचारजयपुर@संस्थापकजीतेन्द्शर्मा

#शुभ #शुभविवाह #अनंतराधिका #शुभसंदेश #शुभविचार #शुभविचारभारत #शुभविचारविश्व शुभविचारजयपुर@संस्थापकजीतेन्द्शर्मा

अच्छा व्यक्ति जब #धन कमाता है तो वह और ज्यादा #विनम्र हो जाता है, झुक जाता है जैसे विश्व के सब से #धनवान व्यक्तियों में से एक #मुकेशअम्बानी,#नीताअंबानी।
 अंबानी परिवार व्यवसाय का ही कार्य नही कर रहे है बल्कि 60 दशक से सम्पूर्ण भारतवर्ष में दान पुण्य के भरपूर सेवा कार्य बडे स्तर पर कर रहे है ।
अम्बानी परिवार में #विवाह हुआ तो शुभ ही शुभ छाया रहा,नीता और मुकेश अंबानी अपने परिवार की इस मंगल बेला से मिल रही प्रसन्नता को व्यक्त किसी अंग्रेजी की पंक्तियों से नही कर रहे थे बल्कि उनके मुखारबिंद से केवल शुभ निकल रहा था वे हर वक्तव्य में यह कह रहे थे हमारे परिवार के लिए शुभ अवसर है,शुभ दिवस है,
शुभ विवाह है,सब शुभ हों रहा है,रामजी का आश्रीवाद हमारे परिवार पर है हम भाग्यशाली है।
विश्व के सब से धनी परिवार होने के बाद भी इस शुभ विवाह में #शुभविचार के साथ गौरवशाली हिन्दू #सनातन #परंपराओ की पालना पूजा बड़ी ही सादगी से हुई।जो हर अच्छे व्यक्ति को प्रभावित करती है।
शुभ विवाह में आये विश्व भर के नामी लोग भी शामिल हुये है। आशा है वे लोग भी अपने परिवार के हर मांगलिक कार्यो में अम्बानी परिवार की तरह ही हमारी सनातन शुभ परम्पराओ का पालन करेंगे।

जैसे अम्बानी परिवार में शुभ लाभ के मंगल कर्ता गणेश जी महाराज को विवाह का पहला निमंत्रण दिया गया,गणेश जी की व घर के देवताओं का पूजन व स्थापना कि गई, सभी देवताओं को सहपरिवार विवाह में आने का निमंत्रण दियां गया,अथिति देवो भव की परम्परा के साथ हर पूज्य साधु-संत,पण्डित व सभी अथितियो का स्वागत आदर, सत्कार मुकेश नीता अंबानी ऐसे भाव से कर रहे थे जैसे निर्धन सुदामा के घर कृष्ण आये थे।

सभी का पहनावा शुभ था। विवाह से पूर्व पशु से लेकर पक्षी तक कि सेवा और दानपुण्य किये गये थे।

नीता अंबानी मुकेश अंबानी अपने जीवन मे बड़े स्तर दान पुण्य के कार्य 4 दशक से कर रहै है। निर्धन और असहाय लोगो को निःशुल्क भोजन चिकित्सा, शिक्षा, आवास सहित पर्यावरण वन व वन्य जीव, कला, संस्कृति सरंक्षण, स्किल डेवलपमेंट आदि सहित सभी क्षेत्र में जनहित के कार्य कर रहे है।
इतना सब करने के बाद भी कुछ पापियों को अंबानी परिवार के शुभ विवाह से घृणा भी हो रही है, जिन्होंने कभी पाँच पैसे का जनहित कार्य नही किया और हर जगह पांच पांच पैसे की चोरी करते रहे वो अंबानी को ज्ञान देने लगे कि जितना खर्च विवाह में हुआ है उस पैसे से समाज सेवा करते ।ऐसे लोगो की आंखे फूटी रहती है ,जो अंबानी परिवार के सेवा प्रकल्प नही देखते है।वो क्या उन्हें दिखते नही है। कुछ लोगो को अनन्त के मोटे होने से घृणा हो रही थी ,जब राधिका को इस से समस्या नही तो वो लोग कोन होते है अनन्त के मोटापे से घृणा करने वाले। कुछ लोग विदेशी मेहमानो से चिढ़ रहे  थे उन से यह कहना है कि
जब रिलायंस करोड़ो लोगो को हिंदुस्तान में जीविकोपार्जन देता है और विदेशो में भी रिलायंस व्यापार करता है।
अनंत - राधिका का शुभ प्रेम व विवाह   उन घमण्डी और चरित्रहीन परिवार, लड़के लड़कियों को भी एक शुभ संदेश देता है,जो कपड़ो की तरह अपने जीवन मे आपस मे  लड़के और लड़कियां को बदलते है, कुछ लाख कमाने वाले या धंधे वाले या थर्ड क्लास से लेकर पहले क्लास तक के जनता के नोकर जो अपने आप को जनता को मालिक मानते है, जो अपने घर कार्यक्रम अथवा विवाह करते तो उन में घमंड इतना होता है कि वे अपने घर परिवार रिशतेदार से बात नही करते । परिवार की महिला लडकिया ऐसे कपड़े पहनतीं जैसे वो बदन की बदसूरत खाल से अपने कपड़ों को छुपा रही हो।
संगीत नृत्य में जो अपनी जवानी पुपाड़ी बज रहे सलीम कलीम को परोस रही है।
घमण्डी व्यक्ति थोडा सा धन कमा लेता है तो वह अहंकारी बन कर दिखावे में जीने लगता है। समाज के संस्कार की परम्पराओ को तोड़ने में गर्व अनुभव करता है। 
ऐसे लोगो पर कहावत "अध जल घघरी छलकत जाये"कि कहावत सही लागू होती है।
ऐसे लोगो को अनन्त राधिका की परपपराये वाला विवाह चुभ जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

युवा कॉउंसलरो ने रखे मानसिक तनाव पर विचार।धीसुखम काउंसलिंग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया।

वो लड़कीं अब किसी और के लिए सोच रही है। दे कर मुझे धोखा स्वयं की बर्बादी चुन रही है।। love at maharanicollege