राजस्थान की जनता को क्यो चाहिए, योगी जैसा मुख्यमंत्री ?.

अगले 25 साल भाजपा राज करेगी अगर योगी जैसा मुख्यमंत्री राजस्थान मे बना दिया तो

#राजस्थान के #विधानसभा #चुनाव मे मतदान के दिवस ही जनता के रुझान ने दिखा दिया था कि वह राज्य में #भाजपा को सत्ता में लाना चाहती है और परिणाम भी वैसा ही रहा मतदाताओं ने भाजपा को पूर्ण #जनादेश दिया,जनता ने #प्रधानमंत्री के कहने पर मत और बहुमत भाजपा को इसलिये दिया कि जनता राजस्थान में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहती थी, मोदी ने जैसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और आसाम में हेमंत बिस्वा जैसे मजबूत और खुल कर बिना लाग लपेट के काम करने वाले धर्म के साथ कार्य करने वाले मुख्यमंत्री दिए है।

वैसा ही मुख्यमंत्री राजस्थान को भी देंगे और ऐसे नेतृत्व कि राज्य को आवश्यकता भी है,वास्तव में पिछले 5 वर्षों  में राजस्थान में हिन्दू समाज के हितों को मुस्लिम #तुष्टिकरण के कारण हर जगह दबाया गया और प्रताड़ित भी किया गया। कभी उस के #मंदिरो(चुरू,जयपुर)को तोड़ दिया जाता है,कभी हिन्दू की धार्मिक यात्राओ (मालपुरा,करौली,जोधपुर, बीकानेर,जयपुर आदि) पर पथराव किया जाता है,कभी हिन्दू समाज की यात्राओं पर रोक लगा दी जाती है। कभी हिन्दू  समाज के लोगो (वाल्मीकि युवक भीलवाड़ा)की दिन दहाड़े हत्या समुदाय विशेष के 15 हत्यारो द्वारा कर दी जाती है, कभी बहन बेटीयो से बलात्कार कर के फेक दिया(अलवर आदि) जाता है,हिन्दू बहन बेटीयो को झांसा दे कर जबर्दस्ती से शारीरिक शोषण करते है, लव जिहाद में फसा कर धर्मपरिवर्तन करा लिया जाता है,घर पर कब्जा करने के लिये आतंक दिखा कर पलायान(जयपुर आदि) करवाया जाता है। इसलिए प्रदेश की जनता को राजस्थान में विकास ही नही बल्कि स्वयं  की रक्षा और सुरक्षा के साथ धर्म के लिए स्वतंत्रता देने वाली सरकार चाहिए ऐसा कार्य  मजबूत मुख्यमंत्री ही कर सकता है। 

 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का कार्य,कार्य शैली व स्पष्टवादिता को देखने के बाद राजस्थान की पीड़ित जनता को यह लगा की उन्हें राज्य मे योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री ही चाहिए और वह प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा ही दे सकती है।अब यह देखना बेहद रौचक होगो की पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जनता की इस मंशा को समझ कर वह ऐसा मुख्यमंत्री किसको देखती है। अगर भाजपा ऐसा उचित नेतृत्व नही दे पाये तो जनता खुश नही हो पायेगी। जो जनता का मन और विचार है वही भाजपा की अब तक की पार्टी लाइन होती आई है। इसलिए मजबूत मुख्यमंत्री इस लाइन पर चलने वाला होना चाहिये अगर नही चल पाता है तो वह मुख्यमंत्री शीघ्र ही अपनी लोकप्रियता भी खो देगा ।

उत्तर प्रदेश में जनता का मन विचार और इच्छा वही थी जो योगी आदित्य नाथ की थी और योगी ने उसी तरह से कार्य भी किया इसलिए योगी आदित्यनाथ आज नही केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत मे लोकप्रिय हुए है,वर्तमान में तो योगी की लोकप्रियता और स्वीकार्यता विदेश तक पहुँच गई है तब ही तो ऑस्ट्रेलिया की संसद में सांसद कहते है हम को योगी  आदित्यनाथ चाहिए।

राजस्थान में योगी जैसा मुख्यमंत्री बनाना भाजपा के लिए बहुत ही लाभ दायक भी रहेगा क्योंकि राजस्थान ऐसा प्रदेश है जिस के भौगोलिक आंकड़े व परिस्थितिया भाजपा के अनुरूप है।जिस के अनुसार कार्य किया जाये तो भाजपा यहा हमेशा के लिए अथवा बहुत लंबे समय के लिए जनता की सेवा हेतु शासनकाल में रह सकती है।


अगर भाजपा इस पर ध्यान नही देती है तो राजस्थान को अगले दो चुनाव में पश्चिम बंगाल बनते देर नही लगेगी, तब भाजपा यहा सत्ता में कभी लौट नही पायेगी जैसे जयपुर में जो सीटे कभी भाजपा की होती थी अब वहां भाजपा कभी जीत नही पाती है। वहा एक समुदाय विशेष ही जीत पाता है।वास्तविकता में जनता को विकास ही नही उनके धर्म संस्कृति के लिए रक्षा सुरक्षा करने वाला मुख्यमंत्री व सरकार भी चाहिए  है। 

भाजपा और नये मुख्यमंत्री को सोचना होगा की राजस्थान की जनता ने उनको वोट सनातन धर्म संस्कृति व प्रभु श्रीराम के लिये दिया है इसलिए उन्हें योगी आदित्यनाथ जैसा कार्य ही चाहिए जो धर्म और विकास कें लिये खुल कर करे।

योगी जैसा वह मुख्यमंत्री जो राज्य में अतीक जैसा गुंडा बैठा हो तो उस की पूरी सम्पति का अधिग्रहण कर के बेघरों के लिए घर बना दे, उनको जेल के सलाखों में बंध कर दे,गुंडों को मिट्टी में मिला दे,राजस्थान को वह प्रदेश बना देवे जहाँ बहन बेटी सुरक्षित रहे,जो लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू कर देवे,जो धार्मिक यात्राओ,सरकार की संपत्ति पर पथराव करे उन को सजा भी दे और उन से हुए नुकसान उनकी सम्पति से वहन भी करे।

जो अक्षम्य अपराध करे, उस के घर बुलडोजर चला देवे,अपराधियों को मजबूत करने वालो को भी कमजोर कर देवे,जहां हर जगह कानून का राज हो।जो राजस्थान के नगरों को अयोध्या की तरह सुंदर व सुविकसित बना दे,


राजस्थान की जनता योगी जैसे नेतृत्व की आभा बालक नाथ में देखती है। दोनों में बहुत कुछ समानता भी है बालक नाथ भी तिजारा के वैसे ही आतंकी माहौल(मेवात) से आते जैसा आतंक कभी गोरखनाथ में विशेष समुदाय ने कर रखा रखा था।मेवात में हिन्दू समाज पीड़ित है। जनता की रक्षा सुरक्षा और सनातन परंपरा के लिए दोनों ही संत परम्परा और शासन में आये है। संत पंरपरा में होने के कारण बालक नाथ परिवारवाद और भ्रष्टाचार के धरातल से भी दूर है।जनता को आशा है कि उनके मन का कार्य बालक नाथ कर सकते है। 

आशा है प्रधानमंत्री मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व योगी जैसा मुख्यमंत्री राजस्थान को दे पायेंगे और नया मुख्यमंत्री योगी जैसा कार्य भी करेगा।


राजस्थान की जनता की मंशा जानने के आधार पर लिखी गई सीधी रिपोर्ट।


जीतेन्द्र "शुभविचार"





शोधकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर।

संस्थापक शुभ विचार जयपुर

Comments

Popular posts from this blog

वे कारक जो भाजपा को राजस्थान में वोट दिला पाये।

वीर को किसी भी मंद बुद्धि व तुच्छ विचारों वाले व्यक्ति ने माफीवीर कह कर अपमानित कहा तो उस को थप्पड़ मारूंगा : अभिनेता रणदीप,