Posts

जीतेंद्र शर्मा (संगीत एवम नाट्य गुरु, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अधिकृत,संस्थापक शुभ विचार संस्था जयपुर Repertory )

Image
जीतेंद्र शर्मा (संगीत एवम नाट्य गुरु, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अधिकृत,संस्थापक शुभ विचार संस्था जयपुर Repertory ) ( कला (संगीत व नाट्य) में शिक्षा,शिक्षण और कला के माध्यम से समाज को संदेश,परिवर्तन व सेवा)  कला में उच्च शिक्षा :  संगीत विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय से भारतीय शास्त्रीय संगीत में स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, राजस्थान संगीत संस्थान से सितार वादन में निपूर्ण,तबला वादन में मध्यमा की डिग्री प्रथम श्रेणी में,प्रयाग संगीत समिति से हारमोनियम और गायन में जूनियर डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में ग्रहण किया । संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से अधिकृत व पोषित भारतीय रंगमंच (theatre ) में डिप्लोमा कोर्स  । प्रतिनिधित्व : 150  से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आयोजन/सेमिनार/कॉन्फ्रेंस/समेलन में भागीदारी,प्रस्तुति,वक्तव्य , लेखन : दस से अधिक शोध आलेख व समीक्षा,लघु एवम पूर्ण कालिक नाटक  अभिनय एवम भूमिकाए : 50 से अधिक रंगमंच नाटक/टीवी धारावाहिक/संगीत एल्बम/डाक्यूमेट्री/वीडियो में  नेतृत्व : भारत सरकार द्वारा भेजे गये “चाइना यूथ डेलीग...

जीतेंद्र शर्मा (संगीत एवम नाट्य गुरु, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अधिकृत,संस्थापक शुभ विचार संस्था जयपुर Repertory ) ( कला (संगीत व नाट्य) में शिक्षा,शिक्षण और कला के माध्यम से समाज को संदेश,परिवर्तन व सेवा)

Image
  जीतेंद्र शर्मा (संगीत एवम नाट्य गुरु, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अधिकृत,संस्थापक शुभ विचार संस्था जयपुर Repertory ) ( कला (संगीत व नाट्य) में शिक्षा,शिक्षण और कला के माध्यम से समाज को संदेश,परिवर्तन व सेवा)  कला में उच्च शिक्षा :  संगीत विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय से भारतीय शास्त्रीय संगीत में स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, राजस्थान संगीत संस्थान से सितार वादन में निपूर्ण,तबला वादन में मध्यमा की डिग्री प्रथम श्रेणी में,प्रयाग संगीत समिति से हारमोनियम और गायन में जूनियर डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में ग्रहण किया । संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से अधिकृत व पोषित भारतीय रंगमंच (theatre ) में डिप्लोमा कोर्स  । प्रतिनिधित्व : 150  से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आयोजन/सेमिनार/कॉन्फ्रेंस/समेलन में भागीदारी,प्रस्तुति,वक्तव्य , लेखन : दस से अधिक शोध आलेख व समीक्षा,लघु एवम पूर्ण कालिक नाटक  अभिनय एवम भूमिकाए : 50 से अधिक रंगमंच नाटक/टीवी धारावाहिक/संगीत एल्बम/डाक्यूमेट्री/वीडियो में  नेतृत्व : भारत सरकार द्वारा भेजे गये “चाइना यू...

शुभ #शुभविवाह #अनंतराधिका #शुभसंदेश #शुभविचार #शुभविचारभारत #शुभविचारविश्व शुभविचारजयपुर@संस्थापकजीतेन्द्शर्मा

#शुभ #शुभविवाह #अनंतराधिका #शुभसंदेश #शुभविचार #शुभविचारभारत #शुभविचारविश्व शुभविचारजयपुर@संस्थापकजीतेन्द्शर्मा अच्छा व्यक्ति जब #धन कमाता है तो वह और ज्यादा #विनम्र हो जाता है, झुक जाता है जैसे विश्व के सब से #धनवान व्यक्तियों में से एक #मुकेशअम्बानी,#नीताअंबानी।  अंबानी परिवार व्यवसाय का ही कार्य नही कर रहे है बल्कि 60 दशक से सम्पूर्ण भारतवर्ष में दान पुण्य के भरपूर सेवा कार्य बडे स्तर पर कर रहे है । अम्बानी परिवार में #विवाह हुआ तो शुभ ही शुभ छाया रहा,नीता और मुकेश अंबानी अपने परिवार की इस मंगल बेला से मिल रही प्रसन्नता को व्यक्त किसी अंग्रेजी की पंक्तियों से नही कर रहे थे बल्कि उनके मुखारबिंद से केवल शुभ निकल रहा था वे हर वक्तव्य में यह कह रहे थे हमारे परिवार के लिए शुभ अवसर है,शुभ दिवस है, शुभ विवाह है,सब शुभ हों रहा है,रामजी का आश्रीवाद हमारे परिवार पर है हम भाग्यशाली है। विश्व के सब से धनी परिवार होने के बाद भी इस शुभ विवाह में #शुभविचार के साथ गौरवशाली हिन्दू #सनातन #परंपराओ की पालना पूजा बड़ी ही सादगी से हुई।जो हर अच्छे व्यक्ति को प्रभावित करती है। शुभ विवाह में आये विश्व भ...

युवा कॉउंसलरो ने रखे मानसिक तनाव पर विचार।धीसुखम काउंसलिंग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया।

Image
धीसुखम काउंसलिंग सर्विसेज ने  मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कमल तलाई कैफे व गैलरी में किया। शिविर संस्थापक दीपा रामचंदानी द्वारा लगया गया जो कि मानसिक स्वास्थ्य के ज्ञान में व्यापक अवधारणा से प्रेरित था। जिसमे उन्होंने विभिन्न व्यक्तियों के साथ बातचीत करने के बाद पाया गया कि कई लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सरल और प्रभावी अभ्यासों के बारे में जानकारी नहीं थी। इस अंतर्दृष्टि ने उन्हें इस ज्ञान के अंतर को पाटने और समग्र व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के लिए मानसिक स्वास्थ्य शिविर की अवधारणा बनाई गई शिविर में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर नियोजित सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई :जिस में निम्न युवा कॉउंसलरस ने अपने विचार रखे।  भावनात्मक प्रबंधन और प्रयास चिकित्सा :  दीपा रामचंदानी द्वारा आयोजित, इस सत्र ने भावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के तरीकों पर जोर दिया। आत्म-प्रेम की कला :  प्रियंका जैन ने इस सत्र का नेतृत्व किया, जिसमें आत्म-प्रेम और इसकी हमारे जीवन में भूमिका पर प्रकाश डाला गया। शारीरिक छवि और खाने के विकार : ...

वो लड़कीं अब किसी और के लिए सोच रही है। दे कर मुझे धोखा स्वयं की बर्बादी चुन रही है।। love at maharanicollege

Image
यही है मेरी उस की कहानी ।  धधक के हो चुकी है आग,पानी।।   अधर में मेरे सारे सपने जा चुके है।   नेत्रों की ज्योति धुंधली होने लगीं है।।    पर संग विवाह का निमंत्रण पत्र कैसा होगा।  यह विचार उसके मन मे नित पनपने लगा है।।  बचे बाजे सगाई के दृश्य वो देखने लगी  है । उस के मन मे पराये पुरष की छवि बसने लगी है। । पता चला है उस की सखियो से,सोशल मीडिया पर भी उस ने डाला है।  "जिस घर के आगे कार खड़ी है  वो ही अब मेरे होने वाले का है"।। कोई कर्मचारी या व्यवसायी है उस के पिता ने किसी से ऐसा कहा है ।  जो मुझसे सामर्थ्य में है 10 गुना,ऐसा  कह कर उसकी छवि गढ़ी जा रही है।।   बड़ी कोठी है,नोकर चाकर भी है।  बड़े लोगो का रिश्तेदार भी उसको बताया जा रहा है।।   मेरी छोटी सी दुनिया मे वो रहती तो मेरे जैसे ही दुख सहती ।  मेरी जो हर चीज उस के बराबर नही होती ।।    मैं देता भी क्या उसको एक छोटा सा दिल।  जो बिछाता वो उस के कोमल पैरों के लिये मखमल।  उस के सामने मेरे दिल का टुकड़ा रह जाता बहुत छोटा सा।।...