जीतेंद्र शर्मा (संगीत एवम नाट्य गुरु, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अधिकृत,संस्थापक शुभ विचार संस्था जयपुर Repertory )

जीतेंद्र शर्मा (संगीत एवम नाट्य गुरु, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अधिकृत,संस्थापक शुभ विचार संस्था जयपुर Repertory ) ( कला (संगीत व नाट्य) में शिक्षा,शिक्षण और कला के माध्यम से समाज को संदेश,परिवर्तन व सेवा) कला में उच्च शिक्षा : संगीत विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय से भारतीय शास्त्रीय संगीत में स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, राजस्थान संगीत संस्थान से सितार वादन में निपूर्ण,तबला वादन में मध्यमा की डिग्री प्रथम श्रेणी में,प्रयाग संगीत समिति से हारमोनियम और गायन में जूनियर डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में ग्रहण किया । संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से अधिकृत व पोषित भारतीय रंगमंच (theatre ) में डिप्लोमा कोर्स । प्रतिनिधित्व : 150 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आयोजन/सेमिनार/कॉन्फ्रेंस/समेलन में भागीदारी,प्रस्तुति,वक्तव्य , लेखन : दस से अधिक शोध आलेख व समीक्षा,लघु एवम पूर्ण कालिक नाटक अभिनय एवम भूमिकाए : 50 से अधिक रंगमंच नाटक/टीवी धारावाहिक/संगीत एल्बम/डाक्यूमेट्री/वीडियो में नेतृत्व : भारत सरकार द्वारा भेजे गये “चाइना यूथ डेलीग...