Posts

शुभ #शुभविवाह #अनंतराधिका #शुभसंदेश #शुभविचार #शुभविचारभारत #शुभविचारविश्व शुभविचारजयपुर@संस्थापकजीतेन्द्शर्मा

#शुभ #शुभविवाह #अनंतराधिका #शुभसंदेश #शुभविचार #शुभविचारभारत #शुभविचारविश्व शुभविचारजयपुर@संस्थापकजीतेन्द्शर्मा अच्छा व्यक्ति जब #धन कमाता है तो वह और ज्यादा #विनम्र हो जाता है, झुक जाता है जैसे विश्व के सब से #धनवान व्यक्तियों में से एक #मुकेशअम्बानी,#नीताअंबानी।  अंबानी परिवार व्यवसाय का ही कार्य नही कर रहे है बल्कि 60 दशक से सम्पूर्ण भारतवर्ष में दान पुण्य के भरपूर सेवा कार्य बडे स्तर पर कर रहे है । अम्बानी परिवार में #विवाह हुआ तो शुभ ही शुभ छाया रहा,नीता और मुकेश अंबानी अपने परिवार की इस मंगल बेला से मिल रही प्रसन्नता को व्यक्त किसी अंग्रेजी की पंक्तियों से नही कर रहे थे बल्कि उनके मुखारबिंद से केवल शुभ निकल रहा था वे हर वक्तव्य में यह कह रहे थे हमारे परिवार के लिए शुभ अवसर है,शुभ दिवस है, शुभ विवाह है,सब शुभ हों रहा है,रामजी का आश्रीवाद हमारे परिवार पर है हम भाग्यशाली है। विश्व के सब से धनी परिवार होने के बाद भी इस शुभ विवाह में #शुभविचार के साथ गौरवशाली हिन्दू #सनातन #परंपराओ की पालना पूजा बड़ी ही सादगी से हुई।जो हर अच्छे व्यक्ति को प्रभावित करती है। शुभ विवाह में आये विश्व भर के

युवा कॉउंसलरो ने रखे मानसिक तनाव पर विचार।धीसुखम काउंसलिंग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया।

Image
धीसुखम काउंसलिंग सर्विसेज ने  मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कमल तलाई कैफे व गैलरी में किया। शिविर संस्थापक दीपा रामचंदानी द्वारा लगया गया जो कि मानसिक स्वास्थ्य के ज्ञान में व्यापक अवधारणा से प्रेरित था। जिसमे उन्होंने विभिन्न व्यक्तियों के साथ बातचीत करने के बाद पाया गया कि कई लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सरल और प्रभावी अभ्यासों के बारे में जानकारी नहीं थी। इस अंतर्दृष्टि ने उन्हें इस ज्ञान के अंतर को पाटने और समग्र व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के लिए मानसिक स्वास्थ्य शिविर की अवधारणा बनाई गई शिविर में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर नियोजित सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई :जिस में निम्न युवा कॉउंसलरस ने अपने विचार रखे।  भावनात्मक प्रबंधन और प्रयास चिकित्सा :  दीपा रामचंदानी द्वारा आयोजित, इस सत्र ने भावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के तरीकों पर जोर दिया। आत्म-प्रेम की कला :  प्रियंका जैन ने इस सत्र का नेतृत्व किया, जिसमें आत्म-प्रेम और इसकी हमारे जीवन में भूमिका पर प्रकाश डाला गया। शारीरिक छवि और खाने के विकार :  निहारिका शर्मा ने शारीर

वो लड़कीं अब किसी और के लिए सोच रही है। दे कर मुझे धोखा स्वयं की बर्बादी चुन रही है।। love at maharanicollege

Image
यही है मेरी उस की कहानी ।  धधक के हो चुकी है आग,पानी।।   अधर में मेरे सारे सपने जा चुके है।   नेत्रों की ज्योति धुंधली होने लगीं है।।    पर संग विवाह का निमंत्रण पत्र कैसा होगा।  यह विचार उसके मन मे नित पनपने लगा है।।  बचे बाजे सगाई के दृश्य वो देखने लगी  है । उस के मन मे पराये पुरष की छवि बसने लगी है। । पता चला है उस की सखियो से,सोशल मीडिया पर भी उस ने डाला है।  "जिस घर के आगे कार खड़ी है  वो ही अब मेरे होने वाले का है"।। कोई कर्मचारी या व्यवसायी है उस के पिता ने किसी से ऐसा कहा है ।  जो मुझसे सामर्थ्य में है 10 गुना,ऐसा  कह कर उसकी छवि गढ़ी जा रही है।।   बड़ी कोठी है,नोकर चाकर भी है।  बड़े लोगो का रिश्तेदार भी उसको बताया जा रहा है।।   मेरी छोटी सी दुनिया मे वो रहती तो मेरे जैसे ही दुख सहती ।  मेरी जो हर चीज उस के बराबर नही होती ।।    मैं देता भी क्या उसको एक छोटा सा दिल।  जो बिछाता वो उस के कोमल पैरों के लिये मखमल।  उस के सामने मेरे दिल का टुकड़ा रह जाता बहुत छोटा सा।।   अब दिल विल की रिहाई हो चुकी है।  वो लड़कीं अब मेरे से पराई हो चुकी है।।    एक समय था जब वो सिर्फ मुझे ही सोचत

सनातन काल से भारत मे महिलाएं के सम्मान का वर्णन है : जीतेन्द्र "शुभविचार"

Image
31 महिला को उलेखनीय कार्य करने पर अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मान दिया गया। सफल महिलाएं ने बताई अपनी सफलता की कहानी "अनटोल्ड स्टोरी    बिहाइंड द सक्सेज" में। जयपुर ,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही शुभ विचार "ए राइट थिंकिंग" संस्था द्वारा राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय पर स्तर उलेखनीय कार्य कर रही 31 सफल महिलाओं को आठवें "अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण " सम्मान से सम्मानित किया गया।  सम्मानित महिलाओं का चयन संस्था द्वारा मनोनीत 3  सदस्यीय ज्यूरी द्वारा किया,चयन का आधार उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये गये उल्लेखनीय कार्य  और उस कार्य से समाज को मिला लाभ रहा।। संस्था के फाउंडर जीतेन्द्र शर्मा ने बताया की इस दौरान सफल महिलाएं ने अपनी सफलता की कहानी "अनटोल्ड स्टोरी बिहाइंड द सक्सेस" में सब के साथ सांझा की जिससे सुनकर उपस्थित महिलाएं भी प्रेरित हुईं, मोहन लाल यादव सचिव महिला एवम बाल विकास राजस्थान सरकार,अर्चना सुराणा फाउंडर डायरेक्टर आर्च कॉलेज ने महिला सशक्तिकरण पर  विचार रखे।

रोटरी क्लब युवा उदयपुर के डॉक्टर दंपति योगेश पारीक प्रियंका पारीक ने देहदान का संकल्प ले कर पेश करी मिशाल ।

Image
रोटरी क्लब युवा उदयपुर के डॉक्टर दंपति योगेश पारीक प्रियंका पारीक ने देहदान का संकल्प ले कर पेश करी मिशाल । रोटरी क्लब युवा उदयपुर के रोटेरियन डॉ योगेश पारीक एवं उनकी पत्नी डॉ प्रियंका पारीक ने एक साथ आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अपनी मृत्यु के बाद देहदान करने का संकल्प पत्र भर कर सामाजिक सेवा में सब के सामने मिशाल पेश की।  दोनो दंपति प्राकृतिक चिकित्सक है व उदयपुर में स्थित एकमात्र प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र  अपने क्लीनिक "कायाकल्य नेचर क्योर" को पिछले चार वर्ष से संचालित कर 1500 से ज़्यादा रोगियों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं पंचकर्म द्वारा बिना दवाइयों के स्वास्थ्य लाभ दिया है  इनके परिवार में दो साल की जुड़वां बेटियाँ है ।

वीर को किसी भी मंद बुद्धि व तुच्छ विचारों वाले व्यक्ति ने माफीवीर कह कर अपमानित कहा तो उस को थप्पड़ मारूंगा : अभिनेता रणदीप,

Image
  आजादी का सच्चा वीर नायक  "सावरकर" 22 मार्च को बड़े पर्दे पर आ रहा है। आजादी के सच्चे नायक "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" की जीवनी पर बनी फ़िल्म "वीर सावरकर" को बड़े पर्दे पर अभिनेता रणदीप हुड्डा लेकर आये है फ़िल्म के लिए रणदीप ने 3 वर्ष तक निरन्तर कठोर मेहनत की है और  सावरकर के चरित्र को न्याय के साथ जींवत किया है, फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वीर सावरकर जैसे देश के सच्चे महान नायक की जीवन कहानी को याद करते हुए हुड्डा कई बार भावुक हुए है कि "स्वतंत्रता के आंदोलन में जितनी यातनाएं वीर सावरकर ने देश की आज़ादी के लिए सहन की उतनी किसी ने भी नही की ! महात्मा गांधी ने भी नही की ! रणदीप बताते है कि कोई भी मंद बुद्धि का कम पढ़ा लिखा नीच प्रवृत्ति का व्यक्ति अपने स्वार्थों कें लिये वीर सावरकर को माफी वीर बोल कर अपमानित करता है तो वे उसको थप्पड़ मारेंगे ऐसे देश द्रोही का कान पकड़वा कर उस को उठक बैठक लगवाएंगे। हुडा कहते है वीर सावरकर जैसे महान नायक को अपमानित करने वाली कांग्रेस के एक भी नेता ने स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान नही हुआ था। आज भी कांग्रेस का कोई भी नेता वीर सावरकर क

कला -संस्कृति के आदान प्रदान से व्यापार के साथ साथ विश्व मे एकता और आनंद का भाव बढता है। : रंगकर्मी जीतेन्द्र शर्मा "शुभविचार

Image
अन्तरराष्ट्रिय एम्बेसडर मीट 2024 नई दिल्ली नई दिल्ली 16 मार्च, हर देश की संस्कृति उस देश की पहचान होती है,संस्कृति के मिटने से देश मिट जाते है, इसलिए सभी देशों को अपनी अपनी मूल कला - संस्कृति को सुरक्षित रखना चाहिए साथ ही अपनी अपनी कला - संस्कृति की प्रस्तुतियां कला साधकों द्वारा अन्य देशों में भी करनी चाहिए,यह शुभ विचार थे जयपुर के युवा रंगकर्मी व नाट्य निर्देशक जीतेन्द्र शर्मा के और अवसर था दिल्ली की पंच सितारा होटल हयात रेजिनेसी में आयोजित 39 वी अंतरराष्ट्रीय एम्बेसडर मीट 2024 का जहा विश्व के प्रमुख देशों के एम्बेसडर और भारत के प्रमुख चुनिंदा व्यापारी भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए एकत्रित होकर संवाद कर रहे थे,मीट में जयपुर की शुभ विचार संस्था के संस्थापक और भारतीय संगीत,नाटय कला और संस्कृति के शोधकर्ता जीतेंद्र शर्मा ने कला से व्यापार को बढ़ावा देने के साथ उपस्थित देशों के एंबेसडरस के बीच कला - संस्कृति पर विचार रखते हुए कहा कि हर देश की पहचान उसकी संस्कृति से होती है हमें अपनी संस्कृति को मिटने नहीं देना चाहिए,उस पर गर्व करना चाहिए, हमारी कला-संस्कृति की दूसरे देश में